इलकर आयशी बने एयर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ

एयर इंडिया ने टर्किश एयरलाइन के पूर्व चेयरमैन इलकर आयशी को एयर इंडिया का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बनाया गया है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन  की मौजूदगी में बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

1971 में तुर्की के इंस्ताबुल में जन्में 51 साल के इलकर आयशी बिजनेसमैन हैं। इलकर आयशी ने साल 1994 में बिल्केंट यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में अपनी पढ़ाई पूरी की। 1995 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ यूके में पढ़ाई पूरी की. 1997 में उन्होंने मरमारा यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल मास्टर प्रोग्राम को पूरा किया।

आयशी 1 अप्रैल 2022 से एयर इंडिया के कामकाज को देखेंगे। अपनी नियुक्ति के बाद इलकर आयशी ने कहा कि एयर इंडिया एक आइकॉनिक एयरलाइन है। एयर इंडिया के प्रमुख के रूप में टाटा ग्रुप के साथ जुड़कर मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एयर इंडिया में अपने सहयोगियों और टाटा ग्रुप के नेतृत्व के साथ मिलकर काम करते हुए, हम एयर इंडिया की मजबूत विरासत का उपयोग इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन बनाएंगे।