हीरे की तरह जगमगाते देश के पहले बुलेट ट्रेन स्टेशन की तस्वीरें आयी सामने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन परियोजना के अंतर्गत गुजरात के सूरत में पहला स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने ट्वीट कर सूरत में  बने बुलेट ट्रेन स्टेशन की कुछ तस्वीरें साझा की हैं।

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि सूरत के बुलेट ट्रेन स्टेशन की पहली झलक आप सभी के साथ साझा करती हूं। अत्याधुनिक मल्टी-लेवल स्टेशन का ये बाहरी भाग होगा और स्टेशन का अंदरूनी हिस्सा एक जगमगाते हीरे की तरह होगा, सूरत शहर का गौरव। आप सभी के लिए सूरत के बुलेट ट्रेन स्टेशन की ये पहली झलक है।

उल्लेखनीय है कि सूरत का ये बुलेट ट्रेन स्टेशन अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन रूट के बीच तैयार होने वाला भारत का पहला स्टेशन है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमएएचएसआर कॉरिडोर में सूरत, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद, साबरमती, बिलिमोरा, भरूच, मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी स्टेशनों में 12 स्टेशन शामिल होंगे।

वहीं अहमदाबाद-मुंबई हाई-स्पीड ट्रेन परियोजना महाराष्ट्र के मुंबई और गुजरात के अहमदाबाद के बीच यात्रा के समय को सीमित स्टॉप के साथ घटाकर 2.07 घंटे और हर स्टेशन पर रुकने के बावजूद 2.58 घंटे कर देगी। बुलेट ट्रेन जापानी शिंकानसेन टेक्नोलॉजी पर चलाई जाएगी। जो पूरी दुनिया में अपनी विश्वसनीयता और सुरक्षा सुविधाओं के लिए मशहूर है। अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन की अधिकतम डिजाइन गति 350 किमी प्रति घंटा होगी और अधिकतम परिचालन गति 320 किमी प्रति घंटा होगी।