वनप्लस ने न्यूयॉर्क में आयोजित लांच इवेंट में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन वनप्लस 6T लांच कर दिया है। भारत में वनप्लस 6T का लॉन्चिंग इवेंट आज 30 अक्टूबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। वनप्लस के नये स्मार्टफोन वनप्लस 6T में हेडफोन जैक नहीं मिलेगा, ऐसे में यूजर्स को एब यूएसबी टाइप-C पोर्ट या ब्लूटूथ के जरिए ऑडियो पेयरिंग करना होगा। वनप्लस 6T में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड पाई 9.0 और 6.41 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन की डिस्प्ले में वाटर ड्रॉप नॉच मिलेगी। इसके अलावा वनप्लस 6टी में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 6 व 8 जीबी रैम और 128 व 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकेगा। फोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक लेंस 16 मेगापिक्सल का सोनी IMX519 सेंसर है, जिसका अपर्चर f/1.7 है, वहीं दूसरा लेंस 20 मेगापिक्सल का सोनी IMX376K सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। वनप्लस 6T में फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल, जिसमें सोनी IMX371 सेंसर दिया गया है। रियर कैमरे से 4k और 1080 पिक्सल पर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। कैमरे के साथ इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलेगा। भारत में वनप्लस 6T के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 549 डॉलर यानी 41,175 रुपए हो सकती है। इसके अलावा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 579 डॉलर (43,425 रुपए) तथा 8GB रैम और 256GB वाले वैरिएंट की कीमत 629 डॉलर यानी 47,175 रुपए हो सकती है।