मौजूदा वित्तीय वर्ष में 7.5 प्रतिशत रहेगी भारत की जीडीपी- वर्ल्ड बैंक

वर्ल्ड बैंक ने मौजूदा वित्तीय वर्ष (2019-20) में भारत की जीडीपी 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। वर्ल्ड बैंक ने बुधवार को ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोस्पेक्ट्स रिपोर्ट में यह अनुमान जारी किया। रिपोर्ट के अनुसार उदार मौद्रिक नीति के चलते क्रेडिट ग्रोथ मजबूत होगी, जिससे निजी खपत और निवेश बढ़ेगा। वर्ल्ड बैंक ने दक्षिण एशिया की विकास दर के अनुमान में 0.2 प्रतिशत कटौती की है। जिसे 2019 में 6.9 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई है। पिछली रिपोर्ट में 6.11 प्रतिशत का अनुमान जारी किया था, लेकिन 2020 में 7 प्रतिशत और 2021 में 7.1 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई है।
रिपोर्ट के अनुसार भारत में स्‍थायी सरकार की वजह से निवेश में मजबूती आएगी। इसके अलावा मांग बेहतर होने और निर्यात में सुधार की वजह से जीडीपी ग्रोथ 7.5 प्रतिशत रहेगा।