शटलर लक्ष्य सेन ने यूथ ओलंपिक में जीता रजत पदक

ब्यूनस आयर्स में आयोजित किए जा रहे यूथ ओलंपिक में भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन फाइनल मुकाबले में रजत पदक प्राप्त किया। 17 वर्षीय लक्ष्य ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में स्थान पक्का किया था, लेकिन शुक्रवार देर रात खेले गए खिताबी मुकाबले में वह चीन के ली शिफेंग के हार गए। चीनी खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को सीधे गेमों में 21-15, 21-19 से मात दी। लक्ष्य इस टूर्नामेंट में आठ साल बाद भारत के लिए पदक जीतकर आ रहे हैं। लक्ष्य से पहले सन 2010 में सिंगापुर में आयोजित यूथ ओलंपिक में एचएस प्रणॉय ने पदक जीता था।