पेट्रोल और डीजल के दाम में हुई लगभग 4 रुपये तक की बढ़ोत्तरी, जानें अपने शहर का भाव

business commodity news

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम 61 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गये हैं, जिसके चलते देश की सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने भी आज बुधवार को पेट्रोल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है।

यदि देखा जाए तो नये साल में 1 जनवरी से आज तक पेट्रोल और डीजल के दाम में 14 दिन वृद्धि हुई है। जिसके बाद पेट्रोल के दाम अब तक 3.89 रुपये बढ़ चुके हैं। वहीं डीजल भी 3.86 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी के कारण दोनों ईंधन के दाम सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गये हैं। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 87.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 77.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गये हैं।

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट की जाती है। पेट्रोल-डीजल का रेट आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।