तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, देश में फिर सामने आये 23 हजार से ज्यादा मामले

Corona case in india

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 23,285 हजार नए मामले सामने आये हैं और इस दौरान 117 लोगों की मौत हो गई है।

हालांकि राहत की बात है कि इस दौरान 15,157 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ हुये हैं। कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आने के बाद अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,08,846 हो गई है। जबकि अब तक 1,58,306 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1,09,53,303 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,97,237 हो गई है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट करीब 97 प्रतिशत है। नये मामलों की संख्या बढऩे के साथ ही एक्टिव केस की दर 1.68 प्रतिशत हो गई है।

वहीं देश में 16 जनवरी से शुरू हुये कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 11 मार्च तक 2,61,64,920 स्वास्थ्यकर्मियों, बुजुर्गों और कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है।