देश में कोरोना के नये मामलों में गिरावट जारी, बढ़ी रिकवरी दर

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामलों में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 29,163 नये मामले सामने आये हैं। जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 88,74,291 हो गयी है।

वहीं आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 40,791 लोग स्वस्थ हुए हैं, इन्हें मिलाकर देश में अब तक 82,90,370 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना की रिकवरी की दर अब 93.42 प्रतिशत हो गई है।

इसके साथ ही देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के कुल 453401 कोरोना एक्टिव मामले हैं, जो कुल कोरोना मामलों का सिर्फ 5.10 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 449 लोगों की मौत हुई है और अब तक कोरोना संक्रमण से 130519 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है।