एलन मस्क का ऐलान: ट्विटर यूजर्स को ब्लू टिक के लिए हर महीने चुकाना होगा चार्ज

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने ऐलान करते हुए कहा कि अब ट्विटर यूजर्स को ब्लू टिक पाने के लिए हर महीने पैसे देने होंगे, ब्लू टिक की सुविधा अब मुफ्त में नहीं मिलेगी। 

एलन मस्क ने कहा है कि यूजर्स को ब्लू टिक के लिए हर महीने 8 डॉलर यानी 660 रुपए देने होंगे। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि ये ब्लू टिक लोगों की बड़ी ताकत बनेगा। एलन मस्क ने ब्लू टिक वालों को दिए जाने वाले फायदों के बारे में भी बताया।

उन्होंने ट्विटर पर इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ब्लू टिक धारकों को रिप्लाई, मेंशन और्र सर्च में प्राथमिकता दी जाएगी जो बेहद जरूरी है। इसके अलावा ब्लू टिक वाले लोग लंबे ऑडियो और वीडियो भी पोस्ट कर सकेंगे। इतना ही नहीं उनके लिए विज्ञापनों की संख्या भी कम हो जाएगी।

इसके अलावा एलन मस्क ने बताया कि यदि पब्लिशर्स ट्विटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हैं तो ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ पाएंगे। ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की वजह से ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ेगा और कंटेंट क्रिएटर्स को रिवॉर्ड भी मिलेगा।