भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड की 8 विकेट से शानदार जीत

T-20 match

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए टी-20 में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवाकर 124 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने 15.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाकर हुए मैच जीत लिया। मैच में 3 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 125 रन का लक्ष्य रखा था जिसे मेहमान टीम ने 15.3 ओवर में 8 विकेट रहते हासिल कर लिया।

इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने सबसे अधिक 49 रन बनाए, वहीं भारत की ओर से युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला। इंग्लैंड की ओर से बेयरस्टो 26 रन और डेविड मलान 24 रन बनाकर नाबाद रहे।

वहीं भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 48 बॉल पर 67 रन की पारी खेली। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 23 बॉल पर 21 और हार्दिक पंड्या ने 21 बॉल पर 19 रन बनाए। अर्धशतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और पहले टी20 मैच में मेजबान टीम सात विकेट पर 124 रन ही बना सकी।