सोने के दाम में आया उछाल, चांदी भी चमकी

गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिली। सोने की तुलना में गुरुवार को चांदी के भाव में रिकॉर्ड इजाफा हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोने के भाव में 743 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 3,615 रुपए प्रति किलोग्राम की वृद्धि देखी गई।

हालांकि पिछले एक हफ्ते से सोने के भाव में लगातार गिरावट का दौर जारी था, पिछले एक हफ्ते में अब तक सोना करीब 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार गुरुवार को 10 ग्राम सोने का भाव 743 रुपए बढ़कर 52508 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। इसके पहले बुधवार को यह 51765 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

गुरुवार को दिल्ली सराफा बाजार में चांदी के भाव में 3,615 रुपए प्रति किलोग्राम की रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली, जिसके बाद चांदी का नया भाव 68,492 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। सोमवार के कारोबार में चांदी 64,877 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।