बसवराज बोम्मई को राज्यपाल ने दिलाई कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ, येदयुरप्पा भी रहे मौजूद

बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। उन्हें राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरुप्पा भी मौजूद रहे। राज्यपाल कार्यालय के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के ग्लास हाउस में हुआ। सीएम बोम्मई अकेले ही शपथ ग्रहण की, उनके साथ किसी मंत्री का शपथ ग्रहण नहीं हुआ।

इससे पहले मंगलवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की तरफ से नियुक्त केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व जी किशन रेड्डी की मौजूदगी में कर्नाटक भाजपा विधायक दल ने बसवराज बोम्मई को अपना नया नेता चुना। इस दौरान कर्नाटक प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील और राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि सहित कई अन्य नेता भी इस दौरान मौजूद थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपनी बेदाग और गैर-विवादास्पद छवि के लिये चर्चित बोम्मई को येदियुरप्पा का करीबी माना जाता है। लिंगायत नेता बोम्मई (61) येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार में गृह, कानून, संसदीय एवं विधायी कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। गौरतलब है कि सोमवार को येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।