WCR जीएम के साथ हुई बैठक में सांसदों ने की जबलपुर-रायपुर के बीच ट्रेन चलाने की मांग

यात्री सुविधाओं पर विचार-विमर्श करने तथा रेल सुविधाओं के विकास एवं विस्तार पर चर्चा करने हेतु जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सांसदों ने विगत वर्षों में यात्री सुविधाओं के लिए किये जा रहे कई कार्यों की सराहना की। इस बैठक में सांसद जबलपुर राकेश सिंह, सांसद सतना गणेश सिंह, सांसद नर्मदापुरम उदय प्रताप सिंह, सांसद सागर राज बहादुर सिंह तथा राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त अन्य सांसदों ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से सुझाव भेजे। बैठक के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक विवेक शील द्वारा पावर प्वाइन्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मण्डल पर चल रहे विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की गई।

बैठक में महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने अपने स्वागत उद्धबोधन में कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इस महत्त्वपूर्ण बैठक में रेल प्रशासन को सभी सांसदों का मार्गदर्शन और आप सभी के बहुमूल्य सुझाव मिलते हैं। रेल प्रशासन रेल यात्रियों और फ्रेट कस्टमर्स को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करता है। महाप्रबंधक ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया था। इसके बाद अभी हाल में ही माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एक साथ 5-5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ करते हुए मध्य प्रदेश को एक साथ दूसरी एवं तीसरी चंदे भारत एक्सप्रेस की सौगातें प्रदान की हैं।

उन्होंने बताया कि “अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत पश्चिम मध्य रेल के कुल 53 स्टेशनों का उन्नयन कार्य प्रस्तावित है जिसमें जबलपुर मंडल के 15 स्टेशन कटनी मैहर, दमोह, – करेली, ब्योहारी, रीवा, सागर, नरसिंहपुर, पिपरिया, गाडरवारा, कटनी मुड़वारा, सिहोरा, श्रीधाम, कटनी साउथ एवं बरगवा स्टेशन शामिल हैं। जबलपुर मंडल के 15 स्टेशनों पर कुल 307.54 करोड़ की लागत से कुल 55 प्रस्तावित उन्नयन कार्य किये जाने हैं, जिनमें से कुल 287 करोड़ की अनुमानित लागत के 53 प्रस्तावित उन्नयन कार्य स्वीकृत कर दिये गये हैं। लोकल उत्पाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पश्चिम मध्य रेल के तीनो मंडलों में “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” स्कीम को अमल में लाया गया है। वर्तमान में इस स्कीम के अंतर्गत पमरे के 25 स्टॉल संचालित किये जा रहे हैं।

इस अवसर पर सांसद जबलपुर राकेश सिंह ने सुझाव दिया कि कोरोना काल में बंद गाड़ियों को पुनः चालू किया जाए इसके साथ ही जबलपुर से गोंदिया मार्ग से रायपुर के लिए यात्री गाड़ियों को चलाया जाए जिससे क्षेत्र का विकास होगा और इस परियोजना को सार्थकता मिलेगी। उन्होंने जबलपुर से रायपुर के लिए ट्रेन चलाने के साथ ही मदन महल स्टेशन के विकास को गति देने का सुझाव दिया। सांसद श्री सिंह ने कहा कि भारतीय रेल आज गर्व का विषय है जो कभी नहीं सोचा था वह कार्य रेलवे द्वारा किये जा रहे है. देश के विकास के साथ रेलवे का कदमताल बहुत ही सराहनीय है।

बैठक में अपने संबोधन में फिर सतना के सांसद गणेश सिंह ने सतना की चलने वाली विभिन्न यात्री गाडियों में आरक्षण का कोटा बढ़ाने सफाई में सुधार तथा ट्रेनों की लेटलतीफी को रोकने का सुझाव दिया इसके साथ ही श्री सिंह ने बंदे भारत ट्रेन को रीवा से भी प्रारंभ किए जाने का सुझाव दिया सांसद श्री सिंह ने सतना स्टेशन को अपग्रेडेशन के लिए चुनने के बाद उसके विकास के लिए कार्य जल्द से जल्द शुरू करने तथा रीवा शहडोल को जोड़ने वाली रेल लाइन के सर्वे कार्य का भी उल्लेख किया श्री सिंह द्वारा दिव्यांगों के लिए पास बनाने के लिए कैंप लगाने की मुहिम शुरू करने का सुझाव दिया। 

सांसद नर्मदापुरम उदय प्रताप सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अमृत स्टेशन योजना से उनके क्षेत्र के स्टेशनों पर जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ किया जाए उन्होंने स्टेशनों की सफाई तथा रोड ओवर ब्रिज में ध्यान देने के साथ ही संघमित्रा एक्सप्रेस का करेली में तथा जुनहेटा स्टेशन पर विंध्याचल एक्सप्रेस का ठहराव देने का सुझाव दिया। बैठक में सांसद सागर राज बहादुर सिंह ने सागर स्टेशन पर लिफ्ट के प्रदर्शन के लिए बोर्ड लगाने तथा अंडर ब्रिजों में बारिश के दौरान पानी भरने की समस्या का उल्लेख किया उसके साथ ही आसपास के स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाने और वाटर हार्वेस्टिंग का भी उन्होंने सुझाव दिया राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी ने सालीचौका स्टेशन पर राजकोट एक्सप्रेस का ठहराव देने तथा टिकट विंडो खोलने और इटारसी कटनी शटल को पुन प्रारंभ करने के साथ ही बंदे भारत एक्सप्रेस गाडरवाडा में ठहराव देने का भी सुझाव दिया।

इस बैठक में महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता तथा मण्डल रेल प्रबंधक विवेक शील के साथ ही मुख्यालय के अधिकारी प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ओम प्रकाश, सीटीपीएम आरडी मीणा, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण मनोज अग्रवाल के साथ ही अन्य मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक (सामान्य) अनुराग पाण्डेय ने किया।