केंद्र सरकार ने ट्वीटर को दिये निर्देश, ब्लॉक करें 1178 अकाउंट

Central government gave notice to Twitter

देश में जारी किसान संगठनों के आंदोलन के बीच ट्वीटर पर अनेक अकाउंट का उपयोग किसानों को भड़काने के लिए किया जा रहा है। जिसे देखते हुये केंद्र सरकार ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को नया नोटिस जारी कर 1178 ट्वीटर अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश दिये हंै।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार को संदेह है कि ये ट्वीटर अकाउंट या तो खालिस्तान से सहानुभूति रखने वालों के या फिर पाकिस्तान द्वारा समर्थित हो सकते हैं। सरकार का मानना है कि ब्लॉक किए जाने वाले खातों के माध्यम से की जाने वाली गतिविधियां देश के कुछ हिस्सों में चल रहे किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा पैदा हो सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार ने ट्वीटर से जिन खातों को ब्लॉक करने के लिए कहा गया है वो खालिस्तानियों के हमदर्दों या पाकिस्तान द्वारा समर्थित और अन्य देशों प्रदेशों से संचालित होने वाले हैं। कई खाते ऑटोमेटेड बोट्स भी हैं, जिनका उपयोग किसानों के विरोध प्रदर्शनों पर गलत सूचना और उत्तेजक सामग्री को साझा करने और बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों से एक सलाह प्राप्त करने के बाद आईटी मंत्रालय द्वारा ट्वीटर को नया नोटिस दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि आईटी मिनिस्ट्री ने पहले नोटिस में कहा था कि ट्विटर एक मध्यस्थ है और वे सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए बाध्य हैं। ऐसा करने से इनकार करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।