इन आसान उपायों से जीवन भर नहीं होगी धन की कमी: पं अनिल पाण्डेय से जाने विधि

Jyotish

आज के आर्थिक युग मे प्रत्येक मनुष्य को जीवन के सभी मनोरथों की पूर्ति के लिए धन की आवश्यकता होती हैं, लेकिन कई बार बहुत परिश्रम करने के बाद भी अपनी आवश्कता के अनुसार धन अर्जित नहीं हो पाता है और जीवन में धन का अभाव बना रहता है। जीवन में सभी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए धन ही एकमात्र माध्यम है। धनहीन व्यक्ति को न तो समाज में सम्मान मिलता है और न ही भौतिक सुखों की उसे प्राप्ति होती है।

ज्योतिष शास्त्र में धन प्राप्ति के अचूक उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपना कर मनुष्य धन के अभाव से छुटकारा पा सकता है। ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय ने राशि अनुसार धन प्राप्ति के आसान उपाय बताए हैं, जिन्हें अमल में लाकर धन प्राप्ति में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सकता है।

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के पास धन अच्छी तरह से आये इसके लिए आपको सोमवार को भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए। इससे आपके धन-धान्य में अच्छी वृद्धि होगी। इस उपाय को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा।

वृष राशि
वृष राशि के जातकों को पूरे जीवन में धन वर्षा के लिए चाहिए कि आप  श्री सूक्त और कनकधारा स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें। इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा।

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक जीवन भर धन प्राप्त करने के लिए आप हर बुधवार को गणेश जी की पूजा अर्चना करें। साथ ही गणेश चतुर्थी पर गणेश भगवान को दूब और लड्डू चढ़ा कर उनका अभिषेक करें। यह कार्य आपको पूरी जिंदगी करना है, जिससे हमेशा आपके पास धन आता रहे ।

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों को निरंतर धन लाभ के लिए चाहिए कि प्रदोष का व्रत रखें  तथा उस दिन शिव जी का अभिषेक करें। इसके अलावा आपको प्रतिदिन सूर्य देव को तांबे के पात्र में लाल पुष्प जल एवं अक्षत डालकर जल अर्पण करना चाहिए। इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा। 

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के जीवन में हमेशा धन वर्षा हो इसके लिए चाहिए कि आप घी का दीपक प्रतिदिन अपने घर में तुलसी जी के पास जलाएं। साथ ही दक्षिणावर्ती शंख की स्थापना करें और उसमें जल भरकर श्री यंत्र पर चढ़ाएं। इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा।

कन्या राशि
कन्या राशि के जातक जीवन भर धन प्राप्ति के लिए भगवान गणेश की पूजा करें तथा गुरुवार को केसर और मलयागिरी चंदन को घिसकर भगवान विष्णु को लगाएं तथा अपने को भी अनामिका उंगली से तिलक करें। इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा।

तुला राशि
तुला राशि के जातकों को चाहिए कि धन प्राप्ति के लिये प्रतिदिन संध्या को अपने मुख्य द्वार पर घर से निकलते समय दाहिनी तरफ एवं घर में घुसते समय बाई तरफ घी का दीपक जलाएं। चतुर्दशी को आप को सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातक जीवन भर धन प्राप्ति के लिए पंचमुखी हनुमान जी की पूजा प्रतिदिन करें साथ ही हर शनिवार और मंगलवार सुंदरकांड का पाठ करें।इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा।

धनु राशि
धनु राशि के जातक जीवन भर धन प्राप्ति के लिए गणेश अथर्वशीर्ष एवं ऋण मोचन स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें तथा हर गणेश चतुर्थी को गणेश जी की विधिवत पूजा आराधना करें। इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी भी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा।

मकर राशि
मकर राशि के जातक जीवन भर धन प्राप्ति के लिए शनिवार को पीपल के पेड़ में जल दें तथा महीने के एक शनिवार को किसी गरीब व्यक्ति को चावल का दान करें। इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा।

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातक जीवन भर धन प्राप्ति के लिए केले के पेड़ की पूजा करें और महीने में 1 शनिवार को चीनी का दान किसी गरीब व्यक्ति को दें। इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा।

मीन राशि
मीन राशि के जातक जीवन भर धन प्राप्ति के लिए भगवान विष्णु की पूजा करें तथा कमल का फूल और 11 नारियल महीने में एक बार लक्ष्मी जी को अर्पण करें। महीने में एक बृहस्पतिवार को किसी गरीब को गेहूं का दान दें। इन तीनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा।

विशेष: यह उपाय लग्न राशि पर आधारित हैं। आपको लग्न राशि अगर ज्ञात नहीं है तो आप व्हाट्सएप नंबर पर 7566503333 पर अपनी जन्मतिथि, समय एवं स्थान बता कर पूछ सकते हैं।

Saptahik rashifal

ज्योतिषाचार्य पं अनिल पांडेय