एमपी सरकार ने जारी किए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि के आदेश, सेवा शर्तों में हुआ संशोधन

एमपी सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा शर्तों में संशोधन करते हुए मानदेय में वृद्धि के आदेश जारी कर दिए हैं। मध्य प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि राज्य शासन द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा शर्तों में संशोधन करते हुए निम्नानुसार निर्णय लिए जाते है- 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त मानदेय में राज्य मद से राशि 3000 रुपये प्रतिमाह, आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के अतिरिक्त मानदेय में राज्य मद से राशि 750 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की स्वीकृति 1 जुलाई 2023 से प्रदान की जाती है। मानदेय वृद्धि माह जुलाई 23 के मानदेय जो माह अगस्त 23 में देय होगा से लागू होगी।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में राशि 1000 रुपये वार्षिक वृद्धि तथा आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में राशि 500 रुपये वार्षिक वृद्धि राज्य मद से आगामी वर्ष से प्रदान की जाती है।

62 वर्ष की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एकमुश्त राशि 1,25,000 रुपये तथा आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को एकमुश्त राशि 1,00,000 रुपये भुगतान की स्वीकृति प्रदान की जाती है। एकमुश्त राशि का भुगतान 1 जुलाई 2023 उपरान्त सेवानिवृत्ति पर देय होगा।

यह आदेश दिनांक 1 जुलाई 2023 से प्रभावशील होगा।