MPPMCL की मेजबानी में होगी अभा विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल शरीर सौष्ठव व शक्त‍ित्तोलन प्रतियोगिता

अख‍िल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल ने वर्ष 2023-24 के लिए अपना खेल कैलेण्डर जारी कर दिया है। पंजाब के ज़ीरकपुर में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में निर्णय लिया गया कि नवम्बर के प्रथम सप्ताह में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद अख‍िल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल शरीर सौष्ठव व शक्‍त‍ित्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। यह प्रतियोगिता नवम्बर माह में जबलपुर में आयोजित होने की संभावना है। 

सामान्य सभा बैठक में अख‍िल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल के अध्यक्ष जिगनेश रे, महासचिव नरेश कुमार सहित देश भर की पावर यूटिलिटी के प्रति‍न‍िध‍ि उपस्थि‍त थे। एमपी पावर का प्रत‍िन‍िध‍ित्व एनबी क्षत्रि‍य ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगस्त में हरियाणा पावर स्पोटर्स ग्रुप हॉकी व टग ऑफ वार (रस्साकसी) की प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन 24 से 26 अगस्त के दौरान पंचकुला में होगा। हरि‍याणा कुश्ती प्रतियोगिता को भी आयोजित करेगा। 

पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड अक्टूबर में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। हर‍ियाणा पावर स्पोटर्स ग्रुप बास्केटबाल व टाटा पावर लॉन टेनिस प्रतियोगिता आयोजन अक्टूबर माह में करेगा। नवम्बर के दूसरे भाग में तेलंगाना जेनको के तत्वावधान में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। दिसंबर के प्रथम भाग में महा जेनको कबड्डी, इन्द्रप्रस्थ पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड ब्रिज प्रतियोगिता व दिसंबर माह के दूसरे भाग में हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन प्रतियोगिता को आयोजित करेगा।

अगले वर्ष जनवरी माह के प्रथम भाग में महा ट्रांस्को फुटबाल व वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। जम्मू-कश्मीर पावर डेव्लपमेंट के तत्वावधान में फरवरी 2024 के दूसरे भाग में कैरम व शतरंज प्रतियोगिता होगा। महिलाओं की खेल प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारी तमिलनाडु को सौंपी गई है। यह प्रतियोगिताएं मार्च 2024 के प्रथम भाग में होंगी।