रेलकर्मियों से NDA की रिकवरी का आदेश हुआ निरस्त, NFIR-WCRMS बड़ी जीत

रेलवे बोर्ड ने रेलकर्मियों को मिलने वाले नाईट ड्यूटी अलाउंस में की जाने वाली प्रस्तावित रिकवरी का आदेश वापस ले लिया है।

पश्चिम मध्य रेलवे मज़दूर संघ प्रवक्ता व कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार ने बताया कि इस आदेश के खिलाफ देश में मज़दूर संघ ने विरोध प्रदर्शन किया था।

उन्होंने बताया कि एनएफआईआर के महामंत्री डॉ एम राघवैया के द्वारा भारत सरकार को रात्रि ड्यूटी भत्ता की कटौती 1 जुलाई 2017 से करने के आदेश रद्द करने के लिए जो नोटिस दिया गया था।

इसी के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे मज़दूर संघ के अध्यक्ष डॉ आर पी भटनागर और महामन्त्री अशोक शर्मा के निर्देश पर पूरे सेंट्रल रेलवे एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे जोन में लगातार प्रदर्शन किए गए।

इस प्रदर्शन कर असर यह हुआ कि रेलवे बोर्ड ने 43600 से अधिक वेतन वाले कर्मचारियों की रात्रि ड्यूटी भत्ते की रिकवरी के आदेश को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। यह संघ की बहुत बड़ी जीत है। यह रेलकर्मियों के आंदोलन का परिणाम है।