देश में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया स्ट्रेन, दो दिन में तिगुनी से ज्यादा हुई संक्रमितों की संख्या

देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामलों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का मामले सामने आने के बाद ब्रिटेन से भारत आए कुल 20 लोगों के कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को ब्रिटेन से लौटने वाले छह मरीज कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाया गया था। इन सभी लोगों को सिंगल आइसोलेशन रूम में रखा गया है। इनके संपर्क में आए करीबी लोगों को भी क्वारंटाइन में रखा गया था।

वहीं आज देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 20 तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि  25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच कुल 33,000 यात्री ब्रिटेन से भारत के अलग-अलग एयरपोर्ट पर आए थे, जिनमें से अभी तक 114 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार इनके सैंपल को जब जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया तो 6 लोगों में नया स्ट्रेन मिला था। कोरोना वायरस के इस नए स्ट्रेन का सबसे पहले इसका ब्रिटेन में हाल में पता चला था। यहां एक दंपती के इस बीमारी से पीड़ित होने का मामला सामने आया था।