नोकिया ने भारत में लॉन्च किया नया किफायती स्मार्टफोन Nokia C20 Plus

नोकिया ब्रांड लाइसेंसधारी एचएमडी ग्लोबल ने भारत में डुअल रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस अपना किफायती स्मार्टफोन Nokia C20 Plus लॉन्च कर दिया है। इसमें 4,950mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

भारत में Nokia C20 Plus स्मार्टफोन 2 जीबी रैम एवं 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये तथा 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसे ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में उतारा है।

डुअल सिम (नैनो) Nokia C20 Plus स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलता है। इसमें 6.5-इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863a प्रोसेसर दिया गया है।

Nokia C20 Plus में फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं।

इसके अलावा Nokia C20 Plus की मेमोरी माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। बोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। इसका डायमेंशन 165.4×75.85mm और वज़न 204.7 ग्राम है।