अब सभी लाड़ली बहनों को 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, बस करना होगा ये काम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की सभी हितग्राही बहनों को अब सिलेंडर 450 रुपए में दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लाड़ली बहनों के नाम गैस कनेक्शन नहीं हैं, उनके नाम कनेक्शन का नामांतरण किया जाए। यानी जिन बहनों के पति के नाम एलपीजी गैस कनेक्शन है वो लाड़ली बहन अपने नाम एलपीजी गैस कनेक्शन ट्रांसफर करवा कर योजना का लाभ ले सकती है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अलीराजपुर में कहा कि पैसा इज्जत बढ़ाता है और जरूरतें पूरी करता है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से बहनों का घर-परिवार सहित समाज में मान सम्मान बढ़ा है। यह योजना बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है। बहनों का दुख-दर्द दूर करने के लिए निरंतर प्रयास करता रहूँगा। इलाज की समुचित व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से नि:शुल्क उपचार हो रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नि:शुल्क राशन के साथ आवास की व्यवस्था कर रहे हैं। जिनको पीएम आवास नहीं मिले हैं उनके लिए सीएम लाड़ली बहना आवास योजना में मकान राज्य सरकार बनाकर देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली बिलों में राहत मिलेगी। अब वृद्ध तीर्थ-यात्रियों को रेल के साथ हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराई जा रही है। राज्य सरकार के पास जनता की सेवा करने के लिए पैसे की कमी नहीं है।