देश में लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन से संक्रमित मामलों की संख्या

देश में अब तक ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन से संक्रमित कुल 58 मामले सामने आए हैं। पुणे की एनआईवी लैब में 20 नए मामलों का पता चला है।

इन सभी नये संक्रमित व्यक्तियों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा नामित स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के अनुसार एकल कमरे के आइसोलेशन में रखा जा रहा है। साथ ही उनके संपर्क में आए हुए लोगों को भी क्‍वारंटीन में रखा गया है।

इसके साथ ही सह-यात्रियों, पारिवारिक संपर्कों तथा अन्य व्यक्तियों से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए व्यापक संपर्क पहचान कार्य शुरू कर दिया गया है। अन्य नमूनों पर भी जीनोम सिक्वेंसिंग का कार्य चल रहा है।

स्थिति पर सावधानीपूर्वक नज़र रखी जा रही है और निगरानी बढ़ाने, नियंत्रण, जांच तथा नमूनों को इंसाकॉग प्रयोगशालाओं को प्रेषण के लिए राज्यों को नियमित सलाह प्रदान की जा रही है।

वहीं देश में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्‍या घटकर आज 2,31,036 हो गई। यह अब तक के कुल संक्रमित मामलों की तुलना में मात्र 2.23 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में 29,091 लोग स्‍वस्‍थ हुए और देश में संक्रमण के 16,375 नए मामले सामने आये हैं। कोविड-19 संक्रमण से मुक्‍त होने वाले लोगों की संख्‍या 99,75,958 हो गई। इससे संक्रमण से मुक्‍त होने की दर भी बढ़कर 96.32 प्रतिशत हो गई है। वहीं देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 201लोगों की मौत हुई है।