एमपी में महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि के आदेश जारी, तीन किस्तों में मिलेगा एरियर

मध्य प्रदेश राज्य शासन ने शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि के आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश के बाद महंगाई भत्ता दर 1 जनवरी 2023 से (भुगतान माह अगस्त 2023) में बढ़ कर कुल 42 प्रतिशत हो जायेगी। शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते में हुए वृद्धि का लाभ एक जुलाई 2023 (भुगतान माह अगस्त 2023) से किया जाएगा।

वर्तमान में शासकीय सेवकों को एक जनवरी 2023 भुगतान माह फरवरी 2023 से सातवें वेतनमान में 38 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था।

राज्य शासन द्वारा एक जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक की 4 प्रतिशत एरियर राशि का भुगतान 3 समान किश्तों में क्रमश: माह अक्टूबर, नवंबर एवं दिसम्बर 2023 में किया जाएगा। जो शासकीय कर्मचारी एक जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक सेवानिवृत्त हुए हैं उन्हें अथवा इस अवधि में जिनका असामयिक निधन हुआ है, उनके नामांकित सदस्य को एरियर राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा।