एमपी में बढ़े पेट्रोल के भाव, पार किया 110 रुपये का आंकड़ा

Oil

देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज शनिवार को एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है, हालांकि डीजल की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिये हैं।

तेल कंपनियों के इस निर्णय के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड 110 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई हैं। राजधानी भोपाल में पेट्रोल का भाव 110.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल का दाम स्थिर है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट की जाती है। पेट्रोल-डीजल का रेट आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर को RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट की जाती है। पेट्रोल-डीजल का रेट आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर को RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा।