अब इंजन पर विज्ञापन लगाकर कमाई करेगा भारतीय रेलवे, WCR ने की शुरुआत

भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य रेलवे जोन ने नई अभिनव गैर किराया राजस्व विचार योजना के तहत इलेक्ट्रिक लोको शेड न्यू कटनी जंक्शन में इंजनों पर विज्ञापन लगाने हुए अनुबंध किया है। इस अनुबंध से पश्चिम मध्य रेलवे को प्रति वर्ष 10 लाख रुपये अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। गैर किराया राजस्व के तहत जबलपुर मंडल की कमर्शियल टीम द्वारा पहली बार इलेक्ट्रिक इंजनों पर विज्ञापन का अनुबंध किया है।

इस अनुबंध में 5 इलेक्ट्रिक इंजनों को विज्ञापन प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है। इस विज्ञापन अनुबंध से रेलवे को प्रति लोकोमोटिव से 2 लाख रुपये दर से कुल रुपये 10 लाख प्रति वर्ष रेल राजस्व में वृद्धि होगी। यह अनुबंध प्रति लोकोमोटिव वार्षिक मूल्य के मामले में डिवीजन द्वारा दिया गया, अब तक का सबसे अधिक कमाई वाला अनुबंध है।

पश्चिम मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार लोकोमोटिव व विद्युत इंजनों पर आरडीएसओ विनिर्देशित मानकों के अनुसार अत्याधुनिक पॉलीयूरेथेन पेंटिंग के माध्यम नवीनतम किया जाएगा।पश्चिम मध्य रेल द्वारा आगे भी आधुनिक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए गैर-किराया राजस्व के तहत नई अभिनव गैर किराया राजस्व विचार योजना नीति के तहत अन्य मण्डलों में भी नयी-नयी योजनाओं को लागू किया जाएगा।