राजकुमार नायक पुनः बने मप्र पूर्व क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के महामंत्री

भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध पूर्व क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के द्विवार्षिकीय अधिवेशन का आयोजन टीकमगढ़ में संपन्न किया गया। इस अधिवेशन में महासंघ के अध्यक्ष पद के लिये हरेन्द्र सिंह चंदेल एवं महामंत्री पद के लिए राजकुमार नायक को 2 वर्षों के लिए दायित्व सौंपा गया एवं पूरे प्रांत की इकाई, जिसमें पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी को 2 वर्ष का पुनः दायित्व दिया गया है।

कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिवेशन का शुभारंभ हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता विवेक चतुर्वेदी प्रांत प्रमुख, संस्कार भारती द्वारा की गई। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री किशोरीलाल रायकवार द्वारा अपने व्याख्यान में विद्युत कंपनियों में कार्यरत संविदा कर्मियों, आऊटसोर्स कर्मियों को प्राथमिकता के साथ कंपनियों के खाली पड़े पदों पर नियुक्त करने एवं नियमित कर्मचारियों की देनदारियों जैसे वेतन वृद्धि एवं डीए एरियर्स एवं अन्य भुगतानों के संबंध में प्रदेश शासन से हुई अनेक वार्ताओं में प्रदेश शासन द्वारा आश्वासन दिया गया है।

पूर्व क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के महामंत्री पं राजकुमार नायक द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि विगत दिवस उन्हें महामंत्री पूर्व क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ का दायित्व दिया गया था, तब से उनके द्वारा 419 सार्वजनिक पत्रों के द्वारा श्रमिक हितों के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु प्रयास किये गए एवं 14 गोपनीय पत्रों का लेखन कर संगठन हित में अनेक उपलब्धियाँ प्राप्त की गई।

केन्द्र सरकार द्वारा घोषित सौभाग्य योजना में कंपनी क्षेत्र के अंतर्गत अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारियों द्वारा की गई लापरवाही के कारण केन्द्र व राज्य शासन द्वारा प्रदत्त राशि का दुरूपयोग किया गया। जिससे कंपनी प्रबंधन को करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ।

संगठन द्वारा मांग की गई कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर आवश्यक नियमानुसार निष्पक्ष एवं गंभीरता से जांच कराई जावे एवं दोषी पाये जाने पर न्यायोचित कार्यवाही की जावे।

वहीं समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश महामंत्री से मंत्रणा कर पूर्व क्षेत्र बिजली कर्मचारी कार्यकम संयोजक मनोज अवस्थी एवं राघवेन्द्र सिंह, पवन जैन, रमेश सैनी जेके राव, हरी सिंह मरावी, राकेश रमन, विवेक पटेल आदि सहित अनेक साथी राजेश जैन, मनोज वैद्य, केके सिंह, बीएल नंदी, प्रेम किशोर जांगड़े, नरेश मिश्रा, देवी प्रसाद, राजेश कोल्हार, सुभाष बोगड़े आदि द्वारा बधाई प्रेषित की गई।