चुनाव प्रचार के दौरान रखें पर्यावरण का ध्यान, निर्वाचन आयोग की सलाह राजनैतिक दल उपयोग न करें प्लास्टिक से बनी सामग्री

भारत निर्वाचन आयोग ने पर्यावरणीय खतरों पर चिंता जताते हुए सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से चुनाव प्रचार के दौरान प्लास्टिक एवं पॉलिथीन से निर्मित सामग्रियों के उपयोग से बचने की सलाह दी है।

आयोग ने कहा है कि पॉली विनायल क्लोराइड एवं अन्य प्रकार के प्लास्टिक से निर्मित पोस्टर, कट-आउट, होर्डिंग एवं बैनर चुनाव के बाद अपशिष्ट पदार्थों में रूपांतरित हो जाते हैं। जो पर्यावरण प्रदूषण का माध्यम बनते हैं तथा मानव स्वास्थ्य एवं वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। प्लास्टिक से निर्मित पोस्टर बैनर जल निकासी तथा नदी प्रणालियों को अवरुद्ध कर जल को प्रदूषित करते हैं।

आयोग ने पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु सभी राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों से चुनाव प्रचार के दौरान कंपोस्टेबल प्लास्टिक, प्राकृतिक कपड़े एवं कागज से निर्मित पोस्टर, कट-आउट, होर्डिंग एवं बैनर का ही उपयोग करने की अपील की है।