लॉर्ड्स में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को दी 151 रनों से मात

लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिये 272 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन इंग्लैंड की टीम 120 रन पर आउट हो गयी। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने चार, जसप्रीत बुमराह ने तीन, इशांत शर्मा ने दो और मोहम्म्द शमी ने एक विकेट हासिल किया। 

इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रन पर समाप्त घोषित करके इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन 272 रन का लक्ष्य दिया।

टीम इंडिया की दूसरी पारी में मोहम्मद शमी (नाबाद 56) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिये 89 रन की रिकॉर्ड अटूट साझेदारी हुई। यह भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ नौवें विकेट के लिये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। 

टीम इंडिया की ओर से अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 61 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने तीन जबकि ओली रॉबिन्सन और मोईन अली ने दो-दो विकेट लिये। इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाये थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी।