क्या आप जानते हैं आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड हैं एक्टिवेट, ऐसे करें पता

सिम कार्ड लेने के लिये अपको अपनी केवाईसी देना होता है, लेकिन कई बार आपकी केवाईसी का दुरुपयोग कर कई सिम कार्ड अलॉट कराये जा सकते हैं, जिसका आपको पता भी नहीं चल सकता है। ऐसे में आपके केवाईसी पर आपकी जानकारी के बिना कितने सिम कार्ड एक्टिवेट हैं, इसका पता आप आसानी से लगा सकते हैं।

इसके लिए आपको टेलीकॉम विभाग के एक पोर्टल पर जाकर चेक करना होगा। इस पोर्टल पर आपको आपकी आईडी पर चलने वाले सभी सिम कार्ड की जानकारी मिल जायेगी और जो सिम कार्ड आपकी आईडी के आधार फर्जी तरीके से लिये गये हैं, उन्हें आप बंद अथवा ब्लॉक करा सकेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक व्यक्ति की आईडी पर 9 सिम कार्ड एक्टिवेट किए जा सकते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर व उत्तर-पूर्व राज्यों की आईडी पर 6 सिम कार्ड एक्टिवेट किए जा सकते हैं। केंद्र सरकार के टेलीकॉम विभाग ने निर्देश दिए हैं कि इससे अधिक सिम रखने वालों पर कार्रवाई की जाए। अगर कोई निर्धारित संख्या से ज्यादा सिम कार्ड रखता है तो उसे सिम कार्ड की केवाईसी करनी होगी। इस संबंध में 7 दिसंबर को नोटिफिकेशन आया था, जिसके मुताबिक केवाईसी के लिए 60 दिनों का समय दिया जाएगा।

टेलीकॉम विभाग तेलंगाना ने एक पोर्टल Telecom Analytics for fraud management and consumer protection या TAFCOP लांच किया है। जहां आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड एक्टिवेट हैं, इसे चेक करने के लिए आप सबसे पहले https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाएं। यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर आये ओटीपी को दर्ज करें।

इसके बाद आपको एक लिस्ट दिखेगी। जिसमें आपकी आईडी से लिंक्ड सिम कार्ड की पूरी जानकारी मिल जायेगी। इस लिस्ट में दर्शाये गये सिम कार्ड में से जो नंबर आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उसे ब्लॉक कर सकते हैं। यहां पर आपको एक ट्रैकिंग आईडी दी जाएगी, जिससे यह पता लगेगा कि आपकी आईडी के आधार पर अवैध नंबर जारी करने वाले के खिलाफ क्या एक्शन लिया गया है।