शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स ने लगाई ऊँची छलांग

sensex nifty

सोमवार को पेश हुये केन्द्रीय बजट का सकारात्मक असर शेयर बाजार में आज भी दिखाई दे रहा है। निवेशकों द्वारा की जा रही खरीदारी के चलते आज के कारोबार में सेंसेक्स 1210 अंकों की तेजी के साथ 49,810 के स्तर पर पहुंच गया है।

वहीं निफ्टी भी 355 अंक मजबूत होकर 14636 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके पहले बजट के दिन सोमवार को भी सेंसेक्स करीब 2314 अंक मजबूत होकर 48,600 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी भी 647 अंकों की तेजी के साथ 14281 के स्तर पर बंद हुआ था।

आज बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 34,000 के पार निकल गया है। इसके अलावा बैंक, फाइनेंशियल के अलावा आईटी और आटो सेक्टर में जोरदार खरीददारी है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 29 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। साथ ही निफ्टी पर भी सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।