Wednesday, April 23, 2025
HomeTrendजयपुर में सीएनजी टैंकर में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग में...

जयपुर में सीएनजी टैंकर में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग में कई लोगों की मौत, बड़ी संख्या में लोग झुलसे

जयपुर (हि.स.)। राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके के अजमेर रोड स्थित पुष्पराज पेट्रोल पंप के समीप आज सुबह एक सीएनजी टैंकर फट गया। इससे भीषण आग लग गई। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, फिलहाल मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। हादसे में बड़ी संख्या में लोग झुलसे हैं, इनमे कई लोगों की हालत गंभीर है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे हैं।

प्रशासनिक अमला झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचा रहा है। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। आग इतनी भयानक थी कि तीन सौ मीटर के दायरे में कई वाहन इसकी चपेट में आ गए। चार लोग मौके पर जिंदा जल गए। कई वाहन चालकों के झुलस जाने की सूचना है। पुलिस और दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

अधिकारियों ने बताया कि हाइवे से गुजर रही एलपीजी गैस पाइपलाइन को बंद करा दिया गया है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और हाइवे पर यातायात रोक दिया गया है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu