उत्तराखंड के चमोली में आयी प्राकृतिक आपदा के बाद तपोवन में रेस्क्यू लगातार चलाया जा रहा है। रेसक्यू का आज 8वां दिन है और अभी भी 165 लोग लापता हैं। वहीं आज अभी तक टनल में 3 शव मिल चुके हैं।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सुबह तपोवन टनल में सर्चिंग के दौरान आज एसडीआरएफ टीम ने 2 शव बरामद किए। उसके कुछ देर बाद ही रेस्क्यू टीम को एक और शव मिला। जिन्हें मिलकर अब तक 41 शव बरामद हो चुके हैं।
इस बीच चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बैराज साइड का निरीक्षण किया और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अधिकारियों से हालातों का जायजा लिया।