यूएई मेें खेले जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट के 46वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोलकाता नाईट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये किंग्स इलेवन पंजाब को 150 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे पंजाब ने 2 विकेट के नुकसान पर 18.5 ओवर में हासिल कर लिया. ये पंजाब की लगातार पांचवीं जीत है।
इससे पहले बल्लेबाजी कर रही कोलकाता की टीम शुरू से ही दबाव में नजर आई। कोलकाता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना सकी। कोलकाता की ओर से शुभमन गिल ने 57 रन और ईयान मोर्गन ने 40 रनों का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करते उतरी पंजाब की टीम ने मनदीप सिंह के नाबात 66 रन और क्रिस गेल के 51 रनों की शानदार पारी की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड क्रिस गेल को दिया गया।