सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने ऐलान करते हुए कहा कि फेसबुक का नाम बदलकर मेटा कर दिया गया है।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इस दौरान जुकरबर्ग ने कहा कि भविष्य के लिए डिजिटल रूप से हो रहे बदलाव को शामिल करने के प्रयास के तहत उनकी कंपनी को अब नये नाम मेटा के तौर पर जाना जाएगा। जुकरबर्ग इसे मेटावर्स कहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि अगले दशक के भीतर मेटावर्स एक अरब लोगों तक पहुंच जाएगा। उनका कहना है कि मेटावर्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा, जिस पर लोग संवाद करेंगे तथा उत्पाद एवं सामग्री तैयार करने के लिए कार्य कर सकेंगे। उन्हें उम्मीद है कि यह एक ऐसा नया प्लेटफार्म होगा जो रचनाकारों के लिए लाखों नौकरियां सृजित करेगा।