मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के मुख्य अभियंता मानव संसाधन व प्रशासन कार्यालय द्वारा नौ कर्मियों के उच्च वेतनमान के आदेश जारी किए किए गए है।
कार्यालय सहायक श्रेणी तीन के पांच व सुरक्षा संवर्ग के एक कार्मिक को 9 वर्षीय प्रथम उच्च वेतनमान और चतुर्थ श्रेणी के तीन कार्मिकों को 35 वर्षीय चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया है। इनमें एक सेवानिवृत्त कार्मिक शामिल है।
9 वर्षीय प्रथम उच्च वेतनमान का लाभ जबलपुर मुख्यालय में पदस्थ कार्यालय सहायक श्रेणी तीन पूजा भोरकर, राहुल वाहने, आदर्श कुमार तिवारी, सुनीता भलावी व शकुंतला उइके और शिवपुरी में पदस्थ जितेंद्र कुमार को प्रदान किया गया। 35 वर्षीय चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ जबलपुर मुख्यालय के दिनकरण प्रसाद तिवारी व राजेंद्र कुमार नामदेव को प्रदान किया गया। पावर जनरेटिंग कंपनी से सेवानिवृत्त अशोक कुमार लोधी का भी 35 वर्षीय चतुर्थ समयमान वेतनमान का आदेश जारी किया गया।