Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीएमपी में किसानों को राहत: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की तिथि...

एमपी में किसानों को राहत: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की तिथि बढ़ी

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य के लिए पूर्व जारी अंतिम तिथि 07 मई से बढ़ाकर अब 20 मई नियत की गई है। यह जानकारी मंगलवार को जिला आपूर्ति अधिकारी मीना मालाकार ने दी।

उन्होंने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए जारी संदर्भित नीति की कंडिका अनुसार समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन कार्य के लिए भोपाल संभाग में 7 मई नियत की गई थी।

नवीन जारी आदेश के अनुसार कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की अवधि 20 मई 2024 तक बढ़ाई गई है। अतः भोपाल जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य 20 मई तक किया जाएगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर