साहित्य संगम संस्थान की गुजरात इकाई में 20 जनवरी को आजादी का अमृत महोत्सव काव्य पाठ कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह मंत्री, सह अध्यक्ष डॉ रोहित कुमार रोज, प्रमाणन अधिकारी संगीता मिश्रा, इकाई अध्यक्ष रतन कुमार शर्मा रत्न, इकाई सचिव सोनल ओमर, इकाई की विषय प्रवर्तक विमल सागर एवं इकाई की पंचपरमेश्वरी शीतल सिंह राघव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंतराष्ट्रीय कवयित्री डॉ अंजना संधीर रहीं, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की काव्य रचना का अनुदित काव्य पाठ करके मंच में चार चांद लगा दिए। मंच का संचालन पहले इकाई की सचिव सोनल ओमर ने एवं बाद में इकाई की सक्रिय सदस्या व साहित्यकार लता शर्मा ने व्यवस्थित रूप से किया।
सभी पदाधिकारियों एवं मंच पर प्रस्तुत लगभग 20 प्रतिभागियों नरेंद्र कुमार सिंह, आदेश कुमार गुप्ता, देवदास गढ़पाल, सुमन शर्मा, पदमा मोटवानी, अमृता अतुल पुरोहित, गिरीश चंद्र पटेल, नंदकिशोर बहुखंडी, स्वाति मानधना, लता शर्मा, आलोक मिश्र, सुशीला शर्मा, रमेश कुमार सिंह आदि ने अमृत महोत्सव, देश भक्ति, राष्ट्रभक्ति एवं राष्ट्रध्वज के सम्मान में अपनी-अपनी रचनाएं बहुत ही अलग अंदाज में प्रस्तुत की। गुजरात के अलावा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि के साहित्यकारों ने भी कवि सम्मेलन में भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन में गुजरात इकाई अध्यक्ष रतन कुमार शर्मा रत्न एवं मंच संचालिका गुजरात इकाई सचिव सोनल ओमर के द्वारा सभी को संपूर्ण साहित्य संगम संस्थान की कार्यकारिणी के सदस्यों को एवं प्रतिभागियों को बधाई दी गई एवं मंच से जुड़े सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। अंत में सह अध्यक्ष डॉ रोहित कुमार रोज ने सभी को धन्यवाद देकर सभा का समापन किया।