Tuesday, June 24, 2025
HomeAutoSuzuki की एडवेंचर बाइक V-Strom 800DE नए लुक और लेटेस्ट फीचर्स के...

Suzuki की एडवेंचर बाइक V-Strom 800DE नए लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 2025 मॉडल की नई V-Strom 800DE को भारत में लॉन्च कर Suzuki ने एडवेंचर बाइक सेगमेंट में शानदार वापसी की है। Suzuki V-Strom 800DE का नया वैरिएंट OBD-2B नॉर्म्स के अनुरूप है और आकर्षक लुक में लॉन्च किया गया है।

राइडर्स के लिए Suzuki V-Strom 800DE में नया पर्ल टेक व्हाइट कलर ऑप्शन दिया गया है, जिसमें ब्लू स्पोक रिम्स हैं। इसके अलावा पचैंपियन येलो No.2 और ग्लास स्पार्कल ब्लैक वेरिएंट भी राइडर्स के लिए उपलब्ध हैं। यह बाइक स्टाइल, पावर और एडवेंचर स्पिरिट का बेहतरीन मिश्रण है, दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 10.25 लाख रुपये रखी गई है।

Suzuki V-Strom 800DE का पावर

Suzuki V-Strom 800DE में 776cc पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,500 RPM पर 83.1 बीएचपी और 6,800 RPM पर 78 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। बाइक का 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट राइडर को स्मूद राइडिंग अनुभव देता है और V-ट्विन जैसी खास आवाज प्रदान करता है।

Suzuki V-Strom 800DE के फीचर्स

Suzuki V-Strom 800DE में कंपनी ने लेटेस्ट फीचर्स जोड़े हैं। इस बाइक में सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (S.I.R.S.) दिया गया है। इसके अलावा तीन राइडिंग मोड्स वाले सुजुकी ड्राइव मोड सिलेक्टर (SDMS), ऑफ-रोड के लिए ग्रेवल मोड के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर (क्लच के बिना गियर शिफ्ट संभव), टू-मोड ABS, फुल-LED लाइटिंग, 5-इंच TFT LCD डिस्प्ले, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और टूरिंग पैनियर जैसे फीचर्स दिए हैं।

Suzuki V-Strom 800DE स्पेसिफिकेशन

Suzuki V-Strom 800DE बाइक में स्टील फ्रेम दिया गया है, जो बेहतर स्थिरता देता है। इसमें 1,570 mm का व्हीलबेस, 220 mm ग्राउंड क्लियरेंस, 855 mm सीट हाइट, शोवा इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन, 21-इंच अल्युमीनियम फ्रंट रिम, वायर-स्पोक व्हील्स, डनलप ट्रेलमैक्स एडवेंचर टायर्स और लंबी यात्राओं के लिए उपयुक्त 20 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है।

Related Articles

Latest News