मुरादाबाद (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने सोमवार को बताया कि समर स्पेशल ट्रेन भटिंडा-वाराणसी-भटिंडा आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 21 मई से 10 जुलाई के बीच प्रत्येक सप्ताह में दो-दो बार चलाई जाएगी।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि गाड़ी संख्या 04520 भटिंडा-वाराणसी आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 21 मई से 9 जुलाई के बीच प्रत्येक बुधवार व शनिवार को वहीं गाड़ी संख्या 04519 वाराणसी-भटिंडा आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 21 मई से 9 जुलाई के बीच प्रत्येक गुरुवार व रविवार को चलाई जाएगी दोनों ट्रेन 15-15 ट्रिप लगाएगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 04520 भटिंडा से रात्रि 8 बजकर 50 मिनट पर चलेगी। रामपुरा फुल, बरनाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर होते हुए अगले दिन सुबह 5:40 पर मुरादाबाद पहुंचेगी और 10 मिनट ठहराव के बाद मुरादाबाद से चलकर बरेली, लखनऊ, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होते हुए शाम 5:30 पर वाराणसी पहुंचेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 04519 वाराणसी से रात्रि 8:40 पर चलेगी जो मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, लखनऊ, बरेली होते हुए अगले दिन सुबह 8 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी और मुरादाबाद से चलकर सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैंट, राजपुरा, पटियाला, धुरी बरनाला, रामपुरा फुल होते हुए शाम 5 बजे भठिंडा पहुंचेगी।