स्वप्न पूर्ण हों तुम्हारे यही
शुभकामना है हमारी
जीवन में सफल हो तुम
ये आराधना है हमारी
तुम सदैव ऐसे ही हर पल
जिंदगी हर मुस्कुराते रहना
खुशियों के फूलों से अपने
आँगन को महकाते रहना
‘अंजली’ अपने प्रभु से बस
यही दुआ करती रहती है
अपनी दुवाओं में सिर्फ
तुम्हारी खुशियां मांगा करती है
तुम्हारी आँखों में खुशी हो
दुख भरी कभी शाम न आये
जन्मदिन तुम्हारी यश ऐश्वर्य
और ‘दीप’ सा प्रकाश लाए
‘जन्मदिन की शुभकामनाएं अमितजी’
-दीपमाला पाण्डेय
रायपुर, छत्तीसगढ़