Tuesday, June 24, 2025
Homeजन-मनबिजली कर्मचारियों के लिए 9 जून को निःशुल्क पैथोलॉजी जांच श‍िविर का...

बिजली कर्मचारियों के लिए 9 जून को निःशुल्क पैथोलॉजी जांच श‍िविर का आयोजन

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के रामपुर स्थ‍ित चिकित्सालय में 9 जून को प्रात: 9 से शाम 4 बजे तक एक निजी पैथॉलाजी लेब के सहयोग से नि:शुल्क पैथॉलाजी जांच श‍िविर का आयोजन किया गया है। 

नि:शुल्क पैथॉलाजी जांच शि‍विर में कम्पलीट ब्लड काउंट, थायरॉयड प्रोफ़ाइल, एचबीए 1 सी, कम्पलीट लिपिड प्रोफ़ाइल, लिवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट किए जाएंगे।

पावर मैनेजमेंट कंपनी के कार्मिक व उनके आश्रि‍त उक्त सुविधा का लाभ बिना किसी भुगतान के ले सकेंगे।

जांच के वक्त कार्मिक व उनके आश्रि‍त को पावर मैनेजमेंट कंपनी की चिकित्सा पुस्त‍िका साथ लाना अनिवार्य होगा। ब्लड शुगर व लिपिड प्रोफाइल की जांच के लिए संबंध‍ित व्यक्ति को खाली पेट आना आवश्यक होगा।

Related Articles

Latest News