एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में 46 वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 19 मार्च तक रामपुर परिसर स्थित मशाल परिसर व ज्योति क्लब में किया गया है।
महिला खेल प्रतियोगिता में पांच खेल स्पर्धाओं शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम, बैडमिंटन व टेनीकॉइट का आयोजन होगा।
13 टीमों के भाग लेने की संभावना
केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में मेजबान केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के अतिरिक्त जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन क्षेत्र, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी, संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर, अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई, श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा एवं टोंस जल विद्युत गृह सिरमौर की टीमों के भाग लेने की संभावना है।
प्रत्येक टीम के दो-दो खिलाड़ी भाग ले सकेंगे
महिला खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित होने वाली पांचों स्पर्धाओं में प्रत्येक टीम के दो-दो खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता के आधार पर अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल महिला खेल प्रतियोगिता के लिए एमपी पावर की टीम का चयन किया जाएगा। एमपी पावर टीम में चयनित खिलाड़ी एक ही स्पर्धा में भाग ले सकेंगे।
केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की टीम घोषित
केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर ने अंतरक्षेत्रीय विद्युत महिला खेल प्रतियोगिता के लिए अपनी दस सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। केन्द्रीय कार्यालय की ओर से सुरभि अग्निहोत्री व अंजली देशमुख कैरम में, अंजू नीखरे व कविता विश्नोई शतरंज, रजनी धारने व दीक्षा सिंह बैडमिंटन, विद्या झरबड़े व रीति शुक्ला टेबल टेनिस और मनीषा झारिया नीता पटेल टेनीक्वाइट में प्रतिनिधित्व करेंगी।