एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में अंतरक्षेत्रीय विद्युत नाट्य व नृतय प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 19 मार्च तक तरंग प्रेक्षागृह में किया गया है। इस प्रतियोगिता में मंचीय व नुक्कड़ नाटक और एकल व समूह नृत्य की स्पर्धाएं होंगी।
प्रतियोगिता में मेजबान केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के अतिरिक्त जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन क्षेत्र, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी, संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर, अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई, श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा एवं टोंस जल विद्युत गृह सिरमौर की टीमों के भाग लेने की संभावना है।
मंचीय व नुक्कड़ नाटक
केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने जानकारी दी कि अंतरक्षेत्रीय विद्युत नाट्य प्रतियोगिता में मंचीय व नुक्कड़ नाटक में पात्रों की अधिकतम संख्या दस निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में कोई भी नाटक तीन वर्ष की अवधि के उपरांत ही पुन: मंचित किया जा सकेगा। नाटक की समयावधि अधिकतम 60 मिनट रखी गई है।
एकल व समूह नृत्य
नृत्य स्पर्धा के अंतर्गत एकल व समूह नृत्यों की प्रस्तुति होगी। एकल नृत्य में कत्थक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी शैली में प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के दो प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। समूह नृत्य के अंतर्गत प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के अधिकतम आठ प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे। समूह नृत्य में भारतीय लोक नृत्य या विभिन्न क्षेत्रों व अंचलों के लोक नृत्य जैसे बुंदेली, बघेली, छत्तीसगढ़ी, पंजाबी, लावणी, गरबा आदि नृत्यों की प्रस्तुति दी जा सकेगी। एकल नृत्य की समय सीमा 5 मिनट व समूह नृत्य की समय सीमा 10 मिनट निर्धारित की गई है।
केन्द्रीय कार्यालय की टीम घोषित
अंतरक्षेत्रीय विद्युत नाट्य व नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाली केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में विश्वनाथ धारगे, दिलदार चौधरी, राजकुमार शुक्ला, दीपाली श्रेया दुबे, अनुपमा तिवारी, उषा मौर्य, उर्मी मित्तल, विद्या झरबड़े, मनीषा झारिया, दीक्षा सिंह, व मोना वाकलवार को शामिल किया गया है।