राष्ट्रीय समरस संस्थान साहित्य सृजन की जयपुर जिला इकाई की कार्यकरिणी गठित, डॉ निशा अग्रवाल बनीं महासचिव

राष्ट्रीय समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश व्यास ‘स्नेहिल’ द्वारा वरिष्ठ गीतिकार लक्ष्मण रामानुज लड़ीवाला को जयपुर जिला इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया। अध्यक्ष लक्ष्मण रामानुज लड़ीवाला ने 11 सदस्यीय कार्यकारिणी में राव शिवराज पाल को उपाध्यक्ष, डॉ निशा अग्रवाल महासचिव एवं वैद्य भगवान सहाय पारीक (प्रभारी राजस्थानी काव्य) के साथ ही वरिष्ठ कवि विजय मिश्र दानिश, गीतिकार गोविंद भारद्वाज, डॉ एनएल शर्मा, कवयित्री वीनू शर्मा, कल्पना गोयल, निरुपमा चतुर्वेदी एवं नम्रता शर्मा को कार्यकरिणीं सदस्य बनाया गया।

समरस संस्थान जयपुर इकाई की प्रथम सभा अध्यक्ष लक्ष्मण रामानुज लड़ीवाला के आवास पर आयोजित हुई। इस सभा में बच्चों के सृजनात्मक विकास हेतु, संस्कृति और विरासत के विकास और संरक्षण हेतु माध्यमिक स्तर के बच्चों के लिए हेरिटेज क्लब बनाने के निर्णय लिए गए। साथ ही राजस्थानी भाषा को प्रोत्साहित करने हेतु बेहतरीन कदम उठाए जाएं। इस पर चर्चा हुई। गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्णय लिए गये।