बिजली कंपनियों की 44 वीं अंतर क्षेत्रीय नाट्य प्रतियोगिता के परिणाम: केंद्रीय कार्यालय के कलाकारों का दबदबा

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद जबलपुर द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियों की दो दिवसीय 44वीं अंतर क्षेत्रीय नाट्य प्रतियोगिता का समापन तरंग ओडिटोरियम जबलपुर में हुआ। कार्यक्रम एमपी पॉवर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक इंजी. मंजीत सिंह के मुख्य अतिथ्य एवं एम.पी. पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। विजेताओं को पुरूस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। प्रतियोगिता में प्रदेश की विभिन्न बिजली कंपनियों की आठ टीमों के 68 प्रतिभागियों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। केंद्रीय कार्यालय जबलपुर के कलाकारों ने विभिन्न वर्गों में अपना दबदबा बनाया और मंचीय नाटक में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिवस एकल नाटकों में सागर क्षेत्र के रविन्द्र कुमार दुबे ने ‘‘डेढ़ इंच ऊपर‘‘, जबलपुर क्षेत्र की श्रीमति शिल्पा तम्हणे द्वारा ‘‘अहिल्या बाई‘‘ एवं इंदौर क्षेत्र के अनुराग मिश्रा की प्रस्तुति ‘‘सन्नाटा‘‘, ने खासा प्रभाव छोड़ा। विश्वनाथ धारगे के निर्देशन एवं अभिनय युक्त केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की मर्मस्पर्शी प्रस्तुति ‘‘जब माँ रो पड़ी‘‘ में तेजाब पीड़िता के रोल में दीपाली श्रेया ने अपने अभिनय से उपस्थित दर्शकों की ऑखों को नम कर दिया। श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा क्षेत्र के कलाकारों ने ‘‘पर्यावरण संरक्षण एवं महत्व‘‘ पर तथा संजय गांधी का ताप विद्युत केन्द्र बिरसिंहपुर क्षेत्र के कलाकारों ने ‘‘मोबाइल के फायदे एवं दुस्प्रभाव‘‘ जैसे सामायिक विषयों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सार्थक संदेश दिया। केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर द्वारा मंचित नाटक ‘‘अंधायुग का कालचक्र‘‘ के दमदार मंचन ने तंरग में बैठे तमाम दर्शकों को भावुक के साथ सम्मोहित सा कर दिया।

ये भी पढ़ें: एमपी की बिजली कंपनी ने नियमित पदों पर निकाली भर्ती, 24 फरवरी से होगा पंजीयन

प्रतियोगिता के परिणाम

मंचीय नाटक श्रेणी में केंद्रीय कार्यालय जबलपुर को प्रथम, सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना खंडवा क्षेत्र को द्वितीय एवं अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई क्षेत्र को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इंदौर क्षेत्र के अनुराग मिश्रा को पुरुष श्रेणी में तथा महिला वर्ग में जबलपुर की श्रीमती शिल्पा तम्हणे को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। एकल नाटक की श्रेणी में इंदौर के अनुराग मिश्रा प्रथम, सागर के रविंद्र दुबे द्वितीय तथा जबलपुर की शिल्पा तम्हणे तृतीय रही। नुक्कड़ नाटक श्रेणी में सागर के रविंद्र दुबे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं जबलपुर की दीपाली श्रेया सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुनी गई। नुक्कड़ नाटक में संजय गांधी ताप विद्युत संयंत्र बिरसिंहपुर को प्रथम, केंद्रीय कार्यालय जबलपुर को द्वितीय तथा सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

एकल नृत्य श्रेणी में जबलपुर की श्रीमती अनुपमा तिवारी को प्रथम, सारणी के पवन मेहरा को द्वितीय एवं जबलपुर की उर्मी मित्तल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। समूह नृत्य श्रेणी में केंद्रीय कार्यालय जबलपुर क्षेत्र को प्रथम, सिंगाजी ताप विद्युत संयंत्र खंडवा क्षेत्र को द्वितीय एवं संजय गांधी ताप विद्युत संयंत्र बिरसिंहपुर क्षेत्र को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मंचीय नाटक में केंद्रीय कार्यालय जबलपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ सिंगाजी ताप विद्युत संयंत्र खंडवा को द्वितीय तथा अमरकंटक ताप विद्युत संयंत्र चचाई को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

ये रहे निर्णायक

प्रतियोगिता में तटस्थ निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध रंगकर्मी श्रीमति प्रगति विवेक पाण्डे, श्रीमति उपासना उपाध्याय, आशुतोष द्विवेदी एवं विनय शर्मा शामिल रहे। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में आयोजन प्रभारी आलोक श्रीवास्तव, प्रतियोगिता समन्वयक डॉ हिमांशु श्रीवास्तव, प्रतियोगिता प्रभारी जीतेन्द्र वर्मा, एनबी क्षत्रीय का अहम योगदान रहा। समापन समारोह का संचालन राजेश पाठक ‘प्रवीण‘ एवं जयवंत खारपाटे ने किया।