उदगार मंच देहरादून ने शिक्षकों को किया सम्मानित, हुआ काव्य गोष्ठी का आयोजन

उद्गार- साहित्यिक एवं सामाजिक मंच, देहरादून के 30वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन हिन्दी साहित्य समिति, देहरादून के सभागार में संपन्न हुआ।

समारोह में देहरादून के दो शिक्षकों डाॅ बसन्ती मठपाल वरिष्ठ साहित्यकार तथा मोहन सिंह कण्डारी वरिष्ठ साहित्यकार को श्रीफल, तुलसी माला अंग-वस्त्र तथा सम्मान-पत्र देकर उद्गार श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के प्रथम सत्र, सम्मान समारोह की अध्यक्षता उद्गार के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार  शिवमोहन सिंह ने की। कार्यक्रम के दोनों सत्र, सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. रामविनय सिंह, अध्यक्ष हिंदी साहित्य समिति देहरादून की गरिमामय उपस्थिति रही।

सम्मान समारोह में मुम्बई से पधारे ग़ज़लकार कृष्ण गौतम भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मान समारोह का उत्कृष्ट संचालन उद्गार के सचिव पवन शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर जनाब अम्बर खरबन्दा ने की तथा संचालन कवि सत्येन्द्र शर्मा ‘तरंग’ ने किया।

कार्यक्रम में देहरादून एवं विकास नगर के साहित्यकार, कवि-कवयित्री तथा गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनमें कृष्ण दत्त शर्मा ‘कृष्ण, आनन्द दीवान, डाॅली डबराल, दुष्यन्त पुरस्कार से सम्मानित कवि जसबीर सिंह हलधर, दर्द गढ़वाली, झरना माथुर, मणि अग्रवाल, कविता बिष्ट, उषा झा, रमेश चन्द्रा, रविन्द्र सेठ, पवन शर्मा, पवन कुमार ‘सूरज’, हरीश रवि, शिवराज सरहदी, आनंद सिंह ‘आनंद’, संजय प्रधान, नरेंद्र दीक्षित विशेष रूप से उपस्थित रहे एवं  काव्य पाठ किया।

उद्गार के संस्थापक अध्यक्ष शिव मोहन सिंह के नेतृत्व, संस्थापक सचिव पवन शर्मा के मार्गदर्शन एवं हास्य व्यंग्य के सशक्त हस्ताक्षर कवि हरीश रवि के संयोजन में बहुत ही सुंदर एवं सफल कार्यक्रम हुआ। संस्था के अध्यक्ष शिवमोहन सिंह के द्वारा आभार उद्बोधन एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।