एमपी की विद्युत कंपनियों की हठधर्मिता से कार्मिकों में आक्रोश, 1 नवंबर से आंदोलन की चेतावनी

मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फ़ॉर पावर एम्पलाइज एंड इंजीनियर्स के संयोजक व्हीकेएस परिहार ने प्रदेश ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर शासन द्वारा लिए गए निर्णय के पश्चात भी कंपनी प्रबंधन के द्वारा महंगाई भत्ता एवं वार्षिक वेतन वृद्धि के एरियर्स की राशि अक्टूबर माह के वेतन मैं नहीं किए जाने से एवं अन्य मांगों के लिए विद्युत कर्मियों में व्याप्त असंतोष को देखते हुए 1 नवंबर से अनिश्चितकालीन काम बंद आंदोलन की चेतावनी दी है।

इसके साथ साथ केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्णय अनुसार 14% एनपीएस की सुविधा प्रदान करने, संविदा कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि एवं महंगाई भत्ता अक्टूबर के वेतन में प्रदान करने, आउटसोर्स कर्मचारियों को दीपावली पूर्व वेतन का भुगतान एवं पश्चिम क्षेत्र में बिजली बिल में 50% छूट को पुनः प्रदान करने की मांग की गई है।

यूनाइटेड फोरम ने सभी विधुत अधिकारी कर्मचारीयो से अपील है कि कंपनी प्रबंधन की हठधर्मी नीति के विरोध में एकजुट हो अपनी एकता को प्रदर्शित करे।