एमपी की बिजली कंपनी में तकनीकी कर्मचारियों के बुरे हाल, 65000 उपभोक्ताओं के अनुपात में सिर्फ 48 कर्मी

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ प्रतिनिधियों ने जबलपुर सिटी सर्किल के जेसू पूर्व शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता विवेक जसेले से तकनीकी कर्मचारियों के पास सुरक्षा उपकरण के अभाव सहित अन्य लंबित मांगों पर चर्चा की गई

संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यपालन अभियंता से तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण, जैसे- हैंड ग्लब्स, प्लास्क, टूल बैग, टेस्टर, डिस्चार्ज रॉड, ऑपरेटिंग रॉड, झूला, बांस की सीढ़ी, बल्ब होल्डर, फ्यूज वायर, एलटी-एचडी टेप, पाने के सेट, 2 लीटर पानी की बोतल, टावर गाड़ी में एलमुनियम की सीढ़ी लगाने, उपभोक्ता के मीटर बाहर लगाने, तकनीकी कर्मचारियों को वर्दी खरीदने के लिए पैसे दिए जाने, एक्स्ट्रा वेजेस, नाइट अलाउंस, दिये जाने, अवकाश के दिनों में तकनीकी कर्मचारियों को बुलाने पर दुगनी दर से वेतन दिए जाने, महिलाओं के लिए शौचालय एवं पानी की व्यवस्था की जाने, सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती आदि पर चर्चा की गई

संघ ने कार्यपालन अभियंता को बताया कि आपके क्षेत्र में 65000 उपभोक्ता हैं एवं 508 ट्रांसफार्मर हैं 33*11 केवी के 7 सब-स्टेशन हैंइन सभी की विद्युत व्यवस्था को बनाए रखने के लिए केवल 48 तकनीकी कर्मचारियों पदस्थ हैं जिसमें 134 ठेका श्रमिकों को रखा गया है, जिनको जोखिम का कार्य करने का अधिकार नहीं है

संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, दशरथ शर्मा, ददन तिवारी, अरुण मालवीय, जगदीश मेहरा, सुरेंद्र मेश्राम आदि चर्चा में उपस्थित थे कार्यपालन अभियंता को संघ प्रतिनिधियों ने बताया कि पूर्व के कार्यपालन अभियंता के साथ तीन बार सुरक्षा उपकरण को लेकर चर्चा की गई, मगर उनके द्वारा सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था नहीं की गई कार्यपालन अभियंता विवेक जसेले के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि शीघ्र ही सभी तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जायेंगे