एमपी के संविदा एवं आउटसोर्स विद्युत कर्मियों को दीपावली से पहले वेतन देकर उनका भी घर प्रकाशमान करें मुख्यमंत्री

मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर के संयोजक व्हीकेएस परिहार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदेश की बिजली कंपनियों के 40 हजार संविदा एवं आउटसोर्स विद्युत कर्मियों को दीपावली से पहले वेतन दिया जाए।

उन्होंने कहा है कि संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारी दीपावली के त्यौहार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लेकिन अल्प वेतनभोगी कर्मियों को परिवार भरण पोषण में कठिनाई होती है। इस दीपावली जो बिजली कर्मी सबका घर रोशन कर रहे हैं, मुख्यमंत्री उनके घरों को भी दीपावली पूर्व वेतन देकर प्रकाशित करें।

अपने पत्र में संयोजक व्हीकेएस परिहार ने लिखा कि मप्र की समस्त विद्युत कंपनियों में कार्यरत आऊटसोर्स एवं संविदा के लगभग 40,000 कर्मचारी कार्यरत है जो कि दीपावली के महत्वपूर्ण त्यौहार में प्रदेश की विद्युत व्यवस्था बनाये रखने हेतु एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। 

उन्होंने कहा है कि संविदा एवं आउटसोर्स वर्ग के सभी कर्मचारी अल्प वेतन भोगी है एवं परिवार का भरण-पोषण करने में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार को बिना किसी आर्थिक कठिनाई के चिन्तारहित वातारण में मनाने हेतु समस्त आऊटसोर्स एवं संविदा कर्मचारियों को दीपावली पूर्व वेतन प्रदान करने हेतु संबंधितों को निर्देशित करने का कष्ट करें।