सुरक्षा कर्मचारी यूनियन की मांग, डीपीएसयू की क्षेत्रीय इकाई बनने तक पूर्व की भांति हो कार्यों का निष्पादन

आयुध महानिदेशालय द्वारा सात डीपीएसयू को संचालित करने हेतु लेखा कार्य के लिए सात विभिन्न निदेशालय की अलग-अलग 7 क्षेत्रीय इकाई बनाए जाने के निर्णय पर सुरक्षा कर्मचारी यूनियन (इंटक) ने प्रशासन एवं रक्षा मंत्री को पत्र लिखा है।

इंटक ने अपने पत्र में कहा है कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए जब तक की नई क्षेत्रीय इकाई बनने का कार्य संपन्न नहीं होता तब तक सारे कार्यों का निर्वाहन पूर्व की तरह ही किया जाए।

वर्तमान में पूरा देश कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का प्रकोप झेल रहा है और इन परिस्थितियों में इस प्रकार के निर्णय से कई कार्यों में व्यवधान उत्पन्न होगा। खासतौर पर बीमारी के चलते कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधा, पेंशन संबंधित मुद्दे, जीपीएफ एवं एनपीएस से सम्बन्धित मुद्दे भी प्रभावित होगी।

इस संदर्भ में यूनियन के जेसीएम-II सदस्य अरुण दुबे, आनंद शर्मा, अमित चौबे अखिलेश पटेल, अनुपम भौमिक, अनिल गुप्ता, हृदेश यादव, जीजो सी जैकब, आशीष तिवारी, धर्मेंद्र रजक, राजीव राय, राहुल चौबे, उदय जायसवाल, अजब सिंह भात्रा, महबूब खान, शकील खान आदि सभी ने इस संदर्भ में प्रशासन से मांग की है कि डीपीएसयू की क्षेत्रीय इकाई बनने तक पूर्व की भांति ही कार्यों का निष्पादन किया जाए, ताकि कर्मचारियों को अनावश्यक परेशानी का सामना ना करना पड़े।